You are currently viewing गांव चीमा खुर्द से सरपंच की उम्मीदवार सुमनप्रीत कौर ने की मतदान की अपील, बोलीं- सकारात्मक बदलाव के लिए करें वोट

गांव चीमा खुर्द से सरपंच की उम्मीदवार सुमनप्रीत कौर ने की मतदान की अपील, बोलीं- सकारात्मक बदलाव के लिए करें वोट

जालंधर: जैसे-जैसे पंचायत चुनावों का दिन नजदीक आ रहा है, गावों में चुनाव प्रचार तेज होने लगा है। पंचायत चुनावों के संबंध में जिला जालंधर के अधीन आने वाले गांव चीमा खुर्द में भी चुनावों को लेकर गांवासी बहुत मेहनत कर रहे हैं ताकि वे अपना ईमानदार, समझदार और गांव के विकास के लिए काम करने वाला सरपंच बना सकें। पिंड चीमा खुर्द से सरपंच की उम्मीदवार सुमनप्रीत कौर खड़ी हुई हैं, जिनका चुनाव निशान ट्रैक्टर है। बाकी पंचों का चुनाव निशान दीवार घड़ी है, जिसमें वार्ड नंबर 2 से अजीत कौर, वार्ड नंबर 3 से जसबीर सिंह सहोता, वार्ड नंबर 4 से इंदरजीत सिंह और वार्ड नंबर 7 से गुरदेव कौर उम्मीदवार हैं। इन वार्डों में पंचों के उम्मीदवार खड़े हैं।

गांववासियों द्वारा डोर टू डोर कैंपेन किया गया और गांव की हर गली में अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगी गई, और गांव वालों से भरपूर सहयोग मिल रहा है। सरपंच की उम्मीदवार सुमनप्रीत कौर ने गांववासियों से अनुरोध किया कि 15 अक्टूबर, मंगलवार को उनके चुनाव निशान ट्रैक्टर पर मोहर लगाकर उन्हें और उनके साथ खड़े पंचों को जीताकर सफल बनाएं, ताकि पिंड के सभी विकास कार्यों को और भी सुचारू तरीके से किया जा सके और गांव में और नए प्रोजेक्ट लाए जा सकें, ताकि आने वाले समय में पिंड का नाम रोशन हो सके।

इस मौके पर सुरतेज सिंह बासी, मनजीत लाल, अमरीक सिंह चीमा, मुकेश, विजय तेज़ी, बलिहार सिंह, जसवीर सिंह सहोता, मनजीत सिंह, डॉक्टर अमन, श्रीमती संदीप कौर, अजीत कौर, कुलवंत कौर, रशपिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह गिल, बलिहार सिंह, इंदरजीत सिंह गोरा, हरदीप सिंह काला, जसकर्ण सिंह बासी, इंदरजीत सिंह, जसवंत सिंह, कुलविंदर सिंह, प्रदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह गिंदा, गुरमीत सिंह गोरा, शिंदरपाल, जसकर्ण सिंह, सौखा, आयुष और इनके साथ भारी संख्या में सपोर्टर और वोटर मौजूद थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

sarpanch-candidate-sumanpreet-kaur-from-village-cheema-khurd-appealed-to-vote-said-vote-for-positive-change