तपा मंडी: एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई जब एक मामा ने अपनी ही नाबालिग भांजी के साथ दुष्कर्म किया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
थाना सदर के इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की मां ने बताया कि करीब 7 साल पहले उसका अपने पति से विवाद हो गया था। इस कारण उसकी बेटी अपने मामा और नाना के साथ रहती थी। लड़की 6वीं कक्षा में पढ़ती थी, लेकिन काम के कारण उसे स्कूल से हटा लिया गया था।
पीड़िता की मां ने आगे बताया कि उसका भाई यानी लड़की का मामा नशे का आदी है। दो दिन पहले उसने अपनी ही भांजी के साथ दुष्कर्म किया और उसे किसी को भी इस बारे में न बताने की धमकी दी।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अमरदास सिंह पुत्र जग्गा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर गगनदीप कौर ने बताया कि पीड़िता की मां के बयान के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
View this post on Instagram
Humanity shamed in Punjab drunk uncle did dirty work with minor niece; Police arrested him like this