लुधियाना: लुधियाना के कोचर मार्केट क्षेत्र में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब एक क्रेटा कार गलत दिशा से आ रही एक सेंट्रो कार से बचने की कोशिश में एक खंभे से टकरा गई।
हादसे में क्रेटा कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार की छत फट गई। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में सतपाल छाबड़ा (58), जो एक दूध के कारोबारी थे और न्यू मॉडल टाउन के रहने वाले थे, की मौत हो गई।
मृतक के रिश्तेदारों राकेश कालड़ा और रमेश कालड़ा के अनुसार, सतपाल छाबड़ा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक शादी समारोह में गए थे और वापस लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। सेंट्रो कार का चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
स्थानीय निवासी मानव ने बताया कि हादसे के समय क्रेटा कार में दो महिलाएं और बच्चे भी सवार थे। कार पूरी तरह से पलट गई थी। हादसे के समय कार का एयरबैग भी नहीं खुला।
थाना डिवीजन नंबर 5 के SHO विजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके। दोनों कारों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
View this post on Instagram
Horrible accident in Punjab, Ketra car collided with a pole due to a Centro coming from the wrong side, milk trader died; accused driver absconded from the spot