लुधियाना: लुधियाना के ताजपुर रोड पर स्थित श्री बाला जी ज्वेलरी शॉप को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है। घटना रात पौने तीन बजे के आसपास हुई जब चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे।
दुकानदार मनीष कुमार के अनुसार, चोरों ने दुकान के अंदर घुसकर मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में सोने-चांदी के जेवरात चुराए। जल्दबाजी में एक चोर अपना मोबाइल दुकान में ही भूल गया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों के चेहरे साफ तौर पर कैद हो गए हैं।
पड़ोसियों ने सुबह करीब चार बजे मनीष कुमार को इस घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे मनीष कुमार ने पाया कि दुकान का सामान बिखरा पड़ा है और कई शीशे टूटे हुए हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
View this post on Instagram
Theft in a jewellery shop in Ludhiana, thieves broke the shutter and entered, stole gold and silver, forgot their mobile; accused caught in CCTV