You are currently viewing घर से निकलने से पहले सावधान, पंजाब में 13 अक्टूबर रविवार को रहेगा चक्का जाम

घर से निकलने से पहले सावधान, पंजाब में 13 अक्टूबर रविवार को रहेगा चक्का जाम

मानसा: संयुक्त किसान मोर्चा, आढ़तिया एसोसिएशन और शैलर मालिक एसोसिएशन ने चक्का जाम का आह्वान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा जिला मानसा की एक महत्वपूर्ण बैठक भाई बहिलों गुरुद्वारा साहिब फफड़े भाईके में बीकेयू डकौंडा धनेर के नेता कुलवंत सिंह किशनगढ़, कुल हिंद किसान सभा के नेता रूप सिंह ढिल्लों और बीकेयू मालवा के नेता सुच्चा सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आढ़तियों एसोसिएशन, सेलर मालिक एसोसिएशन, गल्ला मजदूर यूनियन और मुनीम यूनियन द्वारा साझा रूप से धान की खरीद के मुद्दे को हल करने के लिए आज 13 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक सड़क चक्का जाम किया जाएगा। जिला मानसा में भीखी, सरदूलगढ़, बुड़लाड़े और ब्रेटा में 12 बजे से 3 बजे तक सड़क चक्का जाम किया जाएगा।

इस समय बीकेयू मानसा के नेता बोग सिंह मानसा, पंजाब किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह भीखी, बीकेयू लखोवाल के नेता निर्मल सिंह झंडूके, प्रशोतम सिंह गिल, जमीनी किसान सभा के नेता अमरीक सिंह फफड़े, बीकेयू कादियों के नेता कुलदीप सिंह चक भाईके, मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के नेता डॉ. धन मल्ल गोइल, बीकेयू डकौंडा बुरज गिल के नेता लछमण सिंह चक्कअली शेर और सतपाल सिंह बरे, कुल हिंद किसान सभा के नेता कामरेड कृष्ण चौहान, जमीनी किसान सभा के मेजर सिंह दूलोवाल, बीकेयू मानसा के नेता उगर सिंह, बीकेयू राजेवाल के दिलबाग सिंह गोगी और बीकेयू क्रांतिकारी के भगवान सिंह आदि ने भी अपने विचार साझा किए। सामूहिक रूप से इंसाफ पसंद लोगों और भाईचारे के संगठनों से सहयोग की अपील की गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

be-careful-before-leaving-the-house-there-will-be-a-traffic-jam-in-punjab-on-sunday