कपूरथला: कपूरथला के गांव सिद्दवान में रहने वाले 38 वर्षीय विमल कुमार की फिलीपींस के मनीला प्रांत में अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। उनकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
विमल कुमार पिछले कुछ वर्षों से फिलीपींस के बुगो शहर में रहकर रोजी-रोटी कमा रहे थे। कुछ समय पहले वे अपने गांव आए थे, लेकिन एक महीने पहले ही अपने काम के सिलसिले में वापस बुगो चले गए थे।
बुगो में काम से घर लौटते समय विमल कुमार को अचानक तबीयत खराब हुई और उन्हें छाती में दर्द हुआ। उन्होंने अपने छोटे भाई को फोन करके अपनी स्थिति के बारे में बताया। छोटे भाई ने तुरंत मनीला जाकर विमल को देखा और उन्हें पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विमल कुमार की मौत की खबर से उनके परिवार और गांव वालों में गहरा शोक है। गांव के लोग उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। विमल कुमार के माता-पिता इस दुखद घटना से बेहद स्तब्ध हैं।
View this post on Instagram
kapurthala-youth-dies-in-philippines-had-gone-abroad-for-livelihood-wave-of-mourning-in-the-entire-village