You are currently viewing जालंधर में Gujral Consultant & immigration के खिलाफ ACP भरत मसीह का बड़ा एक्शन, Sunny Gujral गिरफ्तार

जालंधर में Gujral Consultant & immigration के खिलाफ ACP भरत मसीह का बड़ा एक्शन, Sunny Gujral गिरफ्तार

जालंधर: जालंधर पुलिस ने CP स्वप्न शर्मा के आदेशों पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिना लाइसेंस के ही बस स्टैंड के निकट स्थित बेदी पैराडाइज बिल्डिंग में ट्रैवल एजेंसी चला रहा था और लोगों को ठग रहा था। इस मामले एसीपी स्पेशल ब्रांच भरत मसीह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुजराल कंसल्टेंट एंड इमीग्रेशन सर्विसेज के नाम से चल रहे एक ट्रैवल एजेंसी में बिना लाइसेंस का काम चल रहा है।

इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और आरोपी ब्रह्माराज उर्फ सैम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं। वहीं इस मामले में SUNNY GUJRAL को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 316, 318 के तहत मुकद्दमा नंबर 221 दर्ज किया गया है। पुलिस ने किराएनामे का एग्रीमेंट जिस व्यक्ति के नाम पर था, उसे भी पूछताछ के लिए बुलाया है।

पहले भी गोली चलाने के मामले में विवादों में रह चुका हैं Sunny Gujral
आप को बता दे कि सनी गुजराल पहले भी गोली चलाने के आरोपों में विवादों में रहा हैं। जालंधर के पॉश इलाके अर्बन एस्टेट फेज-1 में हुई फायरिंग की घटना में Sunny Gujral किरायेदार प्रिंस महाजन के पक्ष में आकर 2 राउंड फायर किए थे जिस के बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Fake travel agent arrested in Jalandhar was running business without license