You are currently viewing उड़ान भरते ही क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, 2 पायलट समेत तीन लोगों की मौत

उड़ान भरते ही क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, 2 पायलट समेत तीन लोगों की मौत

पुणे: बुधवार सुबह पुणे के बावधन इलाके में एक भीषण हेलीकॉप्टर दुर्घटना हुई है जिसमें पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो पायलट और एक इंजीनियर शामिल हैं। हिंजेवाड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक कन्हैया थोरात के अनुसार, यह हादसा सुबह 6:45 बजे पहाड़ी इलाके में हुआ। दुर्घटना के कारण हेलीकॉप्टर में आग लग गई जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया है कि यह किसका हेलीकॉप्टर था।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर बावधन ब्रूदक में गिरा है। शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि यह इस साल पुणे में दूसरा हेलीकॉप्टर हादसा है। इससे पहले अगस्त महीने में भी एक निजी विमानन कंपनी का हेलीकॉप्टर मुंबई से हैदराबाद जाते समय पुणे में क्रैश हो गया था। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर AW 139 ग्लोबल वेक्ट्रा कंपनी का था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Helicopter crashed soon after takeoff, three people including two pilots died