समराला: खन्ना रोड पर एक बीमा एजेंट की एक्टिवा चोरी हो गई। पीड़ित बीमा एजेंट जगतार सिंह ने बताया कि वह अपने ग्राहक को बीमा की कॉपी देने के लिए खन्ना रोड पर जा रहे थे, तभी अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ।
उन्होंने अपनी एक्टिवा सड़क किनारे खड़ी कर थोड़ी देर के लिए दुकान में रुके। जब वह बाहर आए तो उनकी एक्टिवा गायब थी।
जगतार सिंह ने तुरंत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करवाई। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक उनकी एक्टिवा चुराकर फरार होता हुआ साफ दिखाई दे रहा है।
उन्होंने इस घटना की सूचना तुरंत समराला पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
View this post on Instagram
Theft in broad daylight in Punjab, thief escapes with insurance agent’s Activa; incident captured in CCTV