जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर की बीए साइकोलाजी आनर्स सेमेस्टर-4 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। अदिति ने 100 में से 85 अंक प्राप्त कर द्वितीय, हितिका ने 82 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान, दृष्टि कत्याल व प्रांजलि ने 74 अंकों से सातवां, जसवीन ने 72 अंकों से नौवां तथा अनुष्का ने 71 अंकों से दसवां स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं, विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर व अन्य फैकल्टी सदस्यों को बधाई दी।
View this post on Instagram
HMV’s BA Psychology honours students achieved university positions