You are currently viewing जालंधर में स्नैचिंग की वारदाते करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया स्कूटर- मोबाइल और बाइक बरामद

जालंधर में स्नैचिंग की वारदाते करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया स्कूटर- मोबाइल और बाइक बरामद

जालंधर: जालंधर शहर में पिछले कुछ समय से बढ़ रही स्नैचिंग की घटनाओं में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को थाना डिवीडन बस्ती बावा खेल की पुलिस ने एक स्कूटर, मोबाइल और एक बाइक के साथ दबोचा है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी (निवासी गांव धवनके निशान, थाना सदर कपूरथला) और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना (निवासी गांव धवनके जगीर, थाना सदर कपूरथला) के रूप में की है।

जानकारी के अनुसार, गुरप्रीत के खिलाफ पहले से एक मुकदमा दर्ज है, जबकि मनप्रीत पर 5 मामले पहले से ही चल रहे हैं। दोनों ही आरोपी लंबे समय से शहर में स्नैचिंग की वारदातें कर रहे थे। पुलिस का दावा है कि इन गिरफ्तारियों से शहर में बढ़ रही स्नैचिंग की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और उनसे और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

2-accused-of-snatching-incidents-arrested-in-jalandhar-looted-scooter-mobile-and-bike-recovered