You are currently viewing Innocent Hearts ग्रुप द्वारा आयोजित ‘क्रिएट इको-फ्रेंडली गणेशा’ प्रतियोगिता में छात्रों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Innocent Hearts ग्रुप द्वारा आयोजित ‘क्रिएट इको-फ्रेंडली गणेशा’ प्रतियोगिता में छात्रों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जालंधर (अमन बग्गा): बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मैडिकल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे ‘दिशा- एन इनीशिएटिव’ तथा सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल-13 क्लाइमेट एक्शन के तहत इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप द्वारा ‘क्रिएट इको-फ्रेंडली गणेशा’ ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी कला और रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों ने विभिन्न प्रकार की इको-फ्रेंडली सामग्री जैसे कि मिट्टी, प्राकृतिक रंग,अखबार, और अन्य रिसाइकल की गई सामग्री का उपयोग करके गणेश जी की आकर्षक प्रतिमाएँ बनाईं। इन प्रतिमाओं को देखकर यह स्पष्ट होता है कि छात्रों ने अपनी कल्पना-शक्ति एवं रचनात्मकता का भरपूर उपयोग किया है।

ऑनलाइन हुई इस प्रतियोगिता में कुल 156 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ 6 प्रविष्टियों में से चार विद्यार्थियों को ग्रीन मॉडल टाऊन में डायरेक्टर सीएसआर डॉ. पलक गुप्ता बौरी, डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स श्रीमती श‌र्मिला नाकरा, प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल ने तथा कपूरथला रोड से चयनित दो विद्यार्थियों को डायरेक्टर पूनम नारंग व प्रिंसिपल शीतू खन्ना द्वारा 1100 रुपये नकद राशि, प्रमाण-पत्र तथा टी लाइट कैंडल होल्डर देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डाॅ. पलक गुप्ता बौरी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ न केवल छात्रों की कला और रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं बल्कि उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदार भी बनाती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Students gave the message of environmental protection in the ‘Create Eco-Friendly Ganesha’ competition organized by Innocent Hearts Group