You are currently viewing लुधियाना में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, सतलुज दरिया में बहने से 1 युवक की मौत

लुधियाना में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, सतलुज दरिया में बहने से 1 युवक की मौत

लुधियाना: बीती रात लुधियाना में सतलुज नदी में दो युवकों के बह जाने की खबर आई है। सूचना के अनुसार, ये युवक गणपति विसर्जन के दौरान नदी में गए थे। घटना की पुष्टि के लिए पुलिस और गोताखोरों की टीमें सक्रिय हैं।

रात करीब 10 बजे, जब युवकों के साथी ने उन्हें लापता पाया, तो उन्होंने शोर मचाया और तुरंत लाडोवाल थाने की पुलिस को सूचित किया। पुलिस और गोताखोरों ने नदी में तलाश शुरू कर दी है।

पहले युवक की पहचान किला मोहल्ला गली नंबर 1 के निवासी हर्ष मेहरा उर्फ बब्बू के रूप में हुई है। बब्बू शिवपुरी में होजरी फैक्ट्री में काम करता था। बताया जा रहा है कि वह सतलुज नदी में बनी पीर बाबा की दरगाह के पास से लापता हुआ है।

दूसरे युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। लाडोवाल थाने के एसएचओ हरप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हर्ष की तलाश जारी है और पुलिस की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं।

major-accident-during-ganpati-immersion-in-ludhiana-1-youth-died-after-drowning-in-sutlej-river