You are currently viewing डिप्टी डायरेक्टर मनविंदर सिंह ने DPRO ऑफिस जालंधर में संभाला चार्ज

डिप्टी डायरेक्टर मनविंदर सिंह ने DPRO ऑफिस जालंधर में संभाला चार्ज

जालंधर: डिप्टी डायरेक्टर मनविंदर सिंह (सीएम ऑफिस) ने जालंधर में अपनी नई जिम्मेदारी का चार्ज संभाल लिया है। मनविंदर सिंह पहले से ही चंडीगढ़ सेक्टरेट में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं और अब उन्हें जालंधर के एडिशनल चार्ज का भी दायित्व सौंपा गया है। डीपीआरओ ऑफिस जालंधर में सोमवार को अपने पहले दिन, मनविंदर सिंह ने जालंधर ऑफिस पहुंचकर कार्यभार सँभाला और कामकाज की समीक्षा की। बताया जा रहा है कि वह कुछ जालंधर में ही रहकर कार्य करेंगे।

deputy-director-manvinder-singh-took-charge-at-dpro-office-jalandhar