You are currently viewing HMV की B.Voc Cosmetology & Wellness Sem-6 की छात्राएं शीर्ष पर, प्राचार्या अजय सरीन ने दी बधाई

HMV की B.Voc Cosmetology & Wellness Sem-6 की छात्राएं शीर्ष पर, प्राचार्या अजय सरीन ने दी बधाई

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.वॉक कास्मेटालिजी एंड वैलनेस सेमेस्टर-6 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में शीर्ष पर रहीं। गुरसिमर ने 2400 में से 2248 अंक प्राप्त कर प्रथम तथा सिमरन ने 2152 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं, विभागाध्यक्षा सुश्री मुक्ति अरोड़ा व अन्य फैकल्टी सदस्यों को बधाई दी।

hmvs-b-voc-cosmetology-and-wellness-sem-6-students-top-the-list-principal-ajay-sareen-congratulates-them