नई दिल्ली: महीने के पहले दिन यानी आज से एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। जी हां… ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कीमतों में इजाफा किया है। दरअसल, इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव किया गया है। वहीं, 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें अभी भी वही है जो अगस्त के महीने में थी। दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो चुका है।
IOCL की वेबसाइट पर नजर डालें तो, दिल्ली से लेकर मुंबई तक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें बढ़ी हुई नजर आ रहीं हैं। 1 सितंबर 2024 को सुबह 6 बजे से यह नई दर लागू हो चुकी है। दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1652.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये हो चुका है, जबकि कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1764.50 रुपये से बढ़ाकर अब 1802.50 रुपये कर दिया गया है।
यानी राजधानी दिल्ली में प्रति सिलेंडर 39 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और कोलकाता में 38 रुपये महंगा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हो गया है। अगस्त में महीने में जिस दर पर आप ये सिलेंडर ले रहे थे उससे ज्यादा कीमत अब आपको चुकानी होगी। मुंबई में 19 किलो वाले इस सिलेंडर की कीमत 1644 रुपये हो गई है, जो अगस्त में 7 रुपये बढ़कर 1605 रुपये की गई थी। चेन्नई में भी एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े नजर आ रहे हैं, यहां पर 1817 रुपये में मिलने वाला कॉर्मशियल सिलेंडर अब 1855 रुपये का हो चुका है।
जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है। वहीं ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
Shock to the common man, LPG cylinder prices increased again; Now you will have to pay this much