You are currently viewing श्री अकाल तख्त साहिब ने सुखबीर बादल को सुनाई सजा, 15 दिनों के भीतर पेश होने को कहा

श्री अकाल तख्त साहिब ने सुखबीर बादल को सुनाई सजा, 15 दिनों के भीतर पेश होने को कहा

अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल को धार्मिक सजा सुना दी गई है। सिख धर्म की सर्वोच्च धार्मिक पीठ श्री अकाल तख्त साहिब ने शुक्रवार को सुखबीर सिंह बादल को ‘तनखैया’ घोषित कर दिया। सुखबीर बादल पर उनकी सरकार के वक्त डेरा सच्चा सौदा मुखी राम रहीम को माफी देने का आरोप है। उन्हें 15 दिनों के भीतर अकाल तख्त पर पेश होने का आदेश दिया है।

जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने कहा कि ”आज सचिव श्री अकाल तख्त साहिब में पंज सिंह साहिबों की बैठक हुई, जिसमें पंज सिंह साहिबों की सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रहते हुए कुछ ऐसे फैसले लिए जिससे पंथक की छवि को काफी नुकसान पहुंचा। सुखबीर बादल पर उनकी सरकार के वक्त डेरा सच्चा सौदा मुखी राम रहीम को माफी देने का आरोप भी शामिल है। जिसको लेकर ये सजा सुनाई गई है।

गौरतलब है कि सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ बागी गुट की ओर से दी गई शिकायत के बाद लगातार मांग की जा रही थी कि सुखबीर सिंह बादल को पार्टी के अध्यक्ष पद से हटाया जाए।

 

Sri Akal Takht Sahib sentenced Sukhbir Badal, asked him to appear within 15 days