You are currently viewing जालंधर में बीजेपी ने Membership Campaign के लिए कसी कमर, सीनियर नेता अशोक सरीन, किशनलाल शर्मा दविंदर कालिया समेत इन नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

जालंधर में बीजेपी ने Membership Campaign के लिए कसी कमर, सीनियर नेता अशोक सरीन, किशनलाल शर्मा दविंदर कालिया समेत इन नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

जालंधर: पूरे पंजाब मे भाजपा द्वारा मैम्बरशिप अभियान को सफल करने को लेकर पूरे जमीनी स्तर पर कार्य करने मे भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता लग गये है।जिसको लेकर हर जिला स्तर पर पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओ को एकत्रित कर बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी मे भाजपा जालंधर प्रधान सुशील शर्मा ने पार्टी हाइकमान से विचार विमर्श कर जालंधर भाजपा के तेजतरार अनुभवी नौजवान नेता जिला भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) को भाजपा की जालंधर मे होने वाली मेंबरशिप अभियान का इंचार्ज नियुक्त कर दिया है।

इस मैम्बरशिप अभियान पर महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने बताया की हम अपने कार्यक्षेत्र मे आते जालंधर कैंट, सैंट्रल,वेस्ट और नार्थ विधानसभा के सभी 771 बूथो पर भाजपा हर घर,हर वर्ग,हर परिवार तक संपर्क कर सभी को भाजपा से जुड़ने की अपील करेगी।जिसके लिए हमने चार विधानसभाओ एवं 17 मंडलो पर कॉर्डिनेटर नियुक्त कर दिये है।

जिसमे विधानसभा नार्थ पर दविंद्र कालिया,सैंट्रल किशनलाल शर्मा,वेस्ट मे अटवाल वेस्ट और कैंट विधानसभा मे दीपाली बागडिया के समेत 17 मंडलो पर भी कॉर्डिनेटर बने। जिसमे मंडल 1 हितेश स्याल,मंडल 2 अश्वनी भंडारी,मंडल 3 जी.के सोनी,मंडल 4 सन्नी शर्मा,मंडल 5 से विक्रम शर्मा,मंडल 6 डॉ विनीत शर्मा,मंडल 7 अजय चोपड़ा,मंडल 8 सतपाल बठला,मंडल 9 गोल्डी भाटिया,मंडल 10 सौरभ सेठ,मंडल 11 तरसेम थापा,मंडल 12 डिंपी लुभाना,मंडल 13 ललित बब्बू,मंडल 14 बृजेश शर्मा,मंडल 15 विकास कैन्थ,मंडल 16 सन्नी भगत और मंडल 17 शिवम को लगाया गया है।

भाजपा जिला महामंत्री राजेश कपूर नार्थ एवं सैंट्रल विधानसभा और कैंट एवं वेस्ट को जिला महामंत्री अमरजीत सिंह गोल्डी मैम्बरशिप अभियान के सभी कार्यो की देखरेख करेंगे।अशोक सरीन हिक्की ने कहा सबके सामने सबूत है की जिन राज्यों मे भाजपा की सरकार है वहा रहने वाले लोग, व्यापारी, दुकानदार, महिलायें दिन रात सड़को पर घूमने ग्रामीण इलाको मे रहने पर भी खुद को सुरक्षित महसूस करते है।क्योंकि हमारे पंजाब मे आज कोई भी शख्स खुद को नाही सुरक्षित समजता और नाही खुद के व्यापार परिवार की तरक्की पंजाब मे देख रहा है। जिसको लेकर हर पंजाबी व्यापारी दुकानदार,उद्योगपति, माता पिता परेशान है। इसलिए आओ हम सब अब अपने बच्चों की तरक्की,रोजगार,सुरक्षा,सुविधा को यकीनी बनाने और व्यापारियों उद्योगपतियों समेत दुकानदारों से फिरौतियों जबरन वसूली के चल रहे चलन समेत हमारे पंजाब की गली-गली मे नशा बेच रहे नशा तस्करों के खात्मे के लिए भाजपा से जुड़े ताकि आने वाले समय मे उत्तर प्रदेश (यू.पी) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की तरह असामाजिक तत्वों का पंजाब से भी सफाया कर सके।

ashok-sareen-hickey-become-incharge-of-bjp-membership-campaign-jalandhar