खन्ना: खन्ना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने वाले अंतरराज्यीय चोरों के गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है और खन्ना के शिव मंदिर में हुई चोरी और शिवलिंग के बेअदबी के मामले को सात दिनों के भीतर सुलझा लिया है। इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और चोरी गए चांदी के गहने भी बरामद कर लिए गए हैं।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर इस जानकारी को साझा किया। डीजीपी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए चार आरोपी धार्मिक स्थलों, विशेषकर मंदिरों और गुरुद्वारों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इनमें से खन्ना के शिव मंदिर से चुराए गए गहने भी पुलिस ने बरामद किए हैं। यह गिरोह तमिलनाडु और तेलंगाना के मंदिरों में भी लूटपाट की योजना बना रहा था, जिसे समय रहते रोक दिया गया।
15 अगस्त को सुबह लगभग 3:30 बजे खन्ना के शिवपुरी मंदिर में शिवलिंग की बेअदबी और चोरी की घटना हुई थी। जानकारी के अनुसार, आरोपी 13 या 14 अगस्त को खन्ना पहुंचे थे। एक दिन पहले, एक आरोपी ने मंदिर जाकर माथा टेककर अंदर की रैकी की, जबकि अन्य ने बाहर से रैकी की थी।
पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी कई स्थानों पर छापेमारी की गई। खन्ना पुलिस ने उधम सिंह नगर पुलिस, उत्तराखंड और लखनऊ पुलिस के सहयोग से आरोपियों को पकड़ लिया।
punjab-police-solved-the-case-of-desecration-and-theft-of-shivling-4-accused-arrested-along-with-stolen-jewellery