जालंधर (अमन बग्गा): एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार कत्र्तव्यबंधन के रूप में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशानिर्देशन अधीन मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन एवं डॉ. सीमा मरवाहा स्कूल कोआर्डिनेटर एवं डीन अकादमिक का स्वागत श्रीमती अरविंदर बेरी ने मंगल तिलक लगाकर किया। इस अवसर पर इको-फ्रैंडली राखी मेकिंग प्रतियोगिता एवं कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की एवं अपने भाई के प्रति अथाह प्रेम को प्रदर्शित करते हुए खूबसूरत राखियां एवं कार्ड बनाए जिनकी प्रदर्शनी भी लगाई गई।
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा कि रक्षाबंधन एक ऐसा बंधन है जिसमें प्यार, विश्वास और उत्तरदायित्व की भावना निहित है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के मध्य शाश्वत और शुभ बंधन एवं उनके स्नेह का प्रतीक है। प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका श्रीमती अनुराधा ठाकुर एवं श्रीमती रेणू वालिया ने निभाई। राखी मेकिंग प्रतियोगिता में सिमरन ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया। कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में आरती ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया।
डॉ. सीमा मरवाहा ने छात्राओं को इस पर्व पर बधाई दी एवं कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्राओं को पर्व के विषय में जानकारी प्रप्त होती है और उनकी रचनात्मकता और बौद्धिकता का विकास होता है। श्रीमती अरविंदर बेरी स्कूल को-कोआर्डिनेटर ने छात्राओं के रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पर्व भाई-बहन के बीच पवित्र बंधन व उनके प्रति कत्र्तव्यों से अवगत करवाता है। इस अवसर पर स्कूल का टीचिंग स्टाफ भी मौजूद रहा।
Rakshabandhan festival celebrated at HMV Collegiate School