2019 के लोकसभा चुनावों में अब ज्यादा समय नहीं बचा. ऐसे में दिल्ली के विकास मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने शुक्रवार को घोषणा की है कि पार्टी पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही यह बात भी सामने आई कि पार्टी इन सभी राज्यों में अकेले चुनाव लड़ने जा रही है. यानी किसी भी पार्टी के सहयोग के बिना. इससे पहले ये संभावना बनी हुई थी कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी
राष्ट्रहित से बड़ा है कांग्रेस का घमंड
दिल्ली सरकार में मंत्री और आप विधायक गोपाल राय ने कहा कि कांग्रेस के लिए उसका घमंड राष्ट्रहित से बड़ा है। यह सब तीन राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद शीला दीक्षित और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बयानों में भी दिखा है।
गठबंधन न होने के लिए आप ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और दिल्ली की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित को जिम्मेदार माना है।
उन्होंने आगे कहा, आप जल्द ही लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी.