तरनतारन: कनाडा से एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, रोजी-रोटी कमाने के लिए कनाडा गए एक पंजाबी युवक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। मृतक युवक की पहचान तेजबीर सिंह के रूप में हुई है। वह जिला तरनतारन के विधानसभा क्षेत्र पट्टी के गांव मनियाला जय सिंह के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि युवक 2 साल पहले विदेश गया था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि तेजबीर सिंह की पत्नी जगरूप कौर 4 साल पहले कनाडा गई थी। इसके बाद करीब 2 साल पहले उन्होंने तेजबीर सिंह को कनाडा भी बुलाया था। तेजबीर सिंह कनाडा में ट्रेलर चलाता था। हादसे वाले दिन तेजबीर सिंह कनाडा से ट्रेलर लेकर अमेरिका गया था। इसी दौरान उसे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां कल रात उनकी मौत हो गई।
परिवार ने बताया कि उनकी बेटी लकवाग्रस्त थी, जिसके चलते उनका इकलौता बेटा ही उनका सहारा था, जिसे कुछ जमीन बेचकर और कुछ गहने गिरवी रखकर विदेश भेजा गया था। तेजबीर सिंह के शव को पंजाब वापस लाने के लिए परिवार ने अन्य समाज सेवी संस्थाओं से सहयोग मांगा है।
Another Punjabi youth lost his life in Canada he had gone abroad only 2 years ago