लुधियाना: जगराओं में एक बार फिर स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। इस बार कारण ड्राइवर था। दरअसल बस चालक शराब के नशे में था जिसने बस को दीवार में ठोक दिया। हालांकि इस हादसे में बच्चे बच गए। लेकिन गांव के लोगों ने बस ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी।
इस दौरान ड्राइवर शराब के नशे में पूरी तरह से धुत्त था। ड्राइवर ने बताया कि उसने रात को शराब पी थी। रात के समय कुछ शराब बच गई तो, उसने सुबह उठते पी ली। जिसके बाद वह गांव बर-साल से होते हुए अलग अलग 4 गांवों से 15-16 बच्चे लेकर गांव बुचकर पहुंचा। जहां पर शराब का नशा ज्यादा होने के कारण बस डोलती हुई सीधे घर की दीवार के साथ जाकर टकरा गई। टक्कर की आवाज सुन कर गांव के घरों से बाहर आ गए। लोगों ने पहले बच्चों को बस से बाहर निकला, फिर ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत बस चालक को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी जगराओं के निजी स्कूल की बस ड्राइवर ने नशे की हालत में बस को पेड़ में ठोक दिया था। इस हादसे में एक 7 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। वहीं इस हादसे में कई बच्चे घायल भी हो गए थे।
early-in-the-morning-in-punjab-a-drunk-driver-rammed-the-bus-into-the-wall