जालंधर (अमन बग्गा): जालंधर में नगर निगम ने एक बार फिर से नियमों को ताक पर रख कर बन रही कॉलोनी के खिलाफ एक्शन लिया हैं।
एटीपी सुखदेव वशिष्ठ की तरफ से अवैध कालोनियों और निर्माण के खिलाफ एक्शन जारी हैं। इसी कड़ी में नंगल शामा में बन रही कुबेर कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए काम रुकवा दिया गया हैं।
दरअसल इस कॉलोनी का ले आउट तो पास हो चुका हैं लेकिन कार्पोरेशन से अभी तक लाइसेंस नही मिला हैं। जब तक लाइसेंस नहीं मिले तो निर्माण नही किया जा सकता हैं। इसी को देखते हुए एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने कॉलोनी में चल रहे निर्माणकार्य को रुकवा दिया हैं।
वही आप को बता दें कि इस कॉलोनी में सीवर लाइन और सड़को का निर्माण चल रहा हैं और 70% बागबानी का काम पूरा हो चुका हैं।
Municipal Corporation took action in Jalandhar’s Nangal Shama