अमृतसर: पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अमृतसर के पॉश इलाके रंजीत एवेन्यू में एसटीएफ जालंधर की टीम की ओर से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जो कि हेरोइन सप्लाई करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। आरोपियों से 2.70 ग्राम नशा बरामद हुआ है।
एसटीएफ जालंधर के एसआई संजीव कुमार ने बताया कि एएसआई मनोज कुमार, शहबाज और राजविंदर सिंह ने नाका लगाया हुआ था। उन्हें सूचना मिली थी कि रंजीत एवेन्यू स्थित होटल होलीजे इन के सामने पार्क के बाहर कुछ युवक नशा सप्लाई करने के लिए रोजाना खड़े होते हैं। जिसके बाद कार्रवाई के लिए नाका लगाया गया और तीन युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान ही तलाशी के लिए सीनियर अफसर डीएसपी योगेश कुमार, एसटीएफ जालंधर को मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने तलाशी ली तो आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ करण निवासी रामपुरा की जेब से हेरोइन का पैकेट बरामद हुआ। जिसे तोलने पर उसका वेट 2.70 ग्राम था वहीं उसका इंटनेशनल वैल्यू 1.60 करोड़ रुपए बताई जाती है।
उन्होंने बताया कि अन्य दो आरोपी जसपाल सिंह निवासी मीराकोट और जगरूप सिंह जो कि बाइक चला रहा था, के पास से कुछ नहीं मिला। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वो हेरोइन की खेप मजीठा निवासी काका से लेता है और आगे सप्लाई करता था।
Punjab Police got a big success: 3 smugglers arrested with heroin worth Rs 1.60 crore