You are currently viewing HMV की B.Sc. (IT) Sem 6 की छात्रा ने रोशन किया कॉलेज का नाम, यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान किया हासिल

HMV की B.Sc. (IT) Sem 6 की छात्रा ने रोशन किया कॉलेज का नाम, यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान किया हासिल

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय में की बीएससी (आई.टी.) सेमेस्टर-6 की छात्रा कोमल ने यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है।

कोमल ने 2300 में से 1934 अंक प्राप्त किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्रा, विभागाध्यक्षा डॉ. संगीता अरोड़ा व विभाग के सभी फैकल्टी सदस्यों को बधाई दी।

 

HMV’s B.Sc. (IT) Sem 6 student brought laurels to the college