You are currently viewing पंजाब में लुटेरों के आतंक, गली से गुजरती महिला का दिनदहाड़े छीन लिया मोबाइल; घटना CCTV में कैद

पंजाब में लुटेरों के आतंक, गली से गुजरती महिला का दिनदहाड़े छीन लिया मोबाइल; घटना CCTV में कैद

खन्ना: दोराहा की मधु मांगट गली में शनिवार की देर शाम एक महिला से बाइक सवार दो लुटेरे मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इस घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोराहा की मधु मांगट गली में महिला पैदल जा रही थी। उसके हाथ में मोबाइल पकड़ा हुआ था। सामने से बाइक पर दो लुटेरे आते हैं। पीछे बैठे लुटेरे ने एलसीडी भी पकड़ी होती है। इसी बीच चलती बाइक से ही पीछे बैठा लुटेरा महिला के हाथ से मोबाइल झपट लेता है।

इस दौरान लुटेरों की बाइक बेकाबू भी हो जाती है। जिससे एलसीडी जमीन पर गिरती है और लुटेरे मोबाइल लेकर बाइक पर फरार हो जाते हैं। महिला लुटेरों को पकड़ने की कोशिश भी करती है। पीछे बैठा लुटेरा नीचे उतर जाता है और महिला से धक्का मुक्की कर फिर बाइक के पीछे बैठ फरार हो जाता है। तभी गली में अन्य कुछ लोग भी दिखाई देते हैं। लेकिन तब तक लुटेरे काफी दूर निकल जाते हैं।

वारदात की सूचना मिलने के बाद एसएचओ दोराहा गुरप्रताप सिंह खुद मौके पर पहुंचे। एसएचओ ने कहा कि पुलिस की पहली कोशिश यह है कि लुटेरों को ट्रेस करके गिरफ्तार किया जाए। इसके बाद जांच होगी कि बाइक उनकी है या फिर चोरी की। जो एलसीडी मौके पर गिर गई थी वो कैसे और कहां से लाए। इसका पता लगाया जाएगा।

 

robbers-terrorize-punjab-woman-passing-by-the-street-was-robbed-of-her-mobile-phone-in-broad-daylight-incident-captured-on-cctv