इसी वजह से हैं लाखों लोगों की विश्वसनीय Immigration कंपनी OM VISA,
UK Visa King Sahil Bhatia क्लाइंट का नहीं टूटने देते भरोसा
जालंधर (Aman Bagga) Jalandhar News: जालंधर पुलिस (Jalandhar Police) ने बस स्टैंड के पास AGI बिजनेस सेंटर में स्थित ओम वीजा (OM Visa) के मालिक साहिल भाटिया (Sahil Bhatia) की शिकायत पर उनके ऑफिस में काम करने वाली लड़की सिमरनजीत कौर और प्रिंस मसीह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
साहिल भाटिया इमिग्रेशन की दुनिया में एक ऐसा नाम हैं जो न तो अपने क्लाइंट के साथ कोई फ्रॉड करते हैं न उन के साथ कोई फ्रॉड करे ये बर्दाश्त करते हैं। क्यों कि उन का मानना हैं कि ग्राहक भगवान का रूप होता हैं । उन्होंने लोगो का न कभी विश्वाश तोड़ा हैं न ही विश्वाश टूटने देंगे।
ओम वीजा (OM Visa) के मालिक साहिल भाटिया ने बताया कि सिमरनजीत कौर निवासी गुरदासपुर व प्रिंस मसीह निवासी गांव रखल थाना मकसूदां के खिलाफ उन्होंने पुलिस को शिकायत दी थी। इन दोनों ने मिलकर उनके आफिस में धोखाधड़ी का काम किया था।
पैसे ऐंठने के बाद सिमरनजीत ने छोड़ी नौकरी
ओम वीजा (OM Visa) के मालिक साहिल भाटिया ने बताया कि उनके ऑफिस में सिमरनजीत कौर नामक लड़की पिछले काफी समय से नौकरी करती थी। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले उसने नौकरी छोड़ दी। इसके कुछ समय बाद ही उनके ऑफिस में गुरदासपुर निवासी आकाश ठाकुर नमक उनका क्लाइंट आया।
क्लाइंट आकाश ठाकुर ने बताया कि उसने यूके में पढ़ाई के तौर पर उनकी कंपनी के माध्यम से अपना वीजा आवेदन पत्र अप्लाई करना था, जिसके चलते उसने उनकी कंपनी के माध्यम से यूनिवर्सिटी की फीस जमा करवाने के लिए पैसे दिए।
प्रिंस मसीह के साथ मिलकर क्लाइंट से ऐंठ लिए रुपए
साहिल भाटिया ने आरोप लगाया कि उन्हें बाद में पता चला कि उनकी कंपनी में काम करने वाली सिमरनजीत कौर व प्रिंस मसीह नामक युवक ने उनके क्लाइंट से यूनिवर्सिटी में फीस जमा करवाने को लेकर उनसे अधिक पैसे लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की है।
इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी। जिन्होंने मामले की जांच एसीपी को सौंपी। जांच के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पढें FIR की कॉपी