असमाजिक तत्वों ने News Linkers का Facebook पेज किया हैक, पुलिस कमिश्नर को सौंपी शिकायत
जालंधर 12 जुलाई : जालंधर से संचालित न्यूज़ लिंकर्स बेव पोर्टल के Facebook Page को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा विगत रात लगभग 11 बजे हैक कर लिया गया है । न्यूज़ लिंकर्स के संपादक योगेश सूरी ने मामले की शिकायत जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा को दे दी है
कमिश्नर पुलिस द्वारा मामले की जांच साईबर क्राईम के एसीपी आशोक कुमार को सौपी है । कमिश्नर पुलिस ने योगेश सूरी को यकीन दिलाया है की हैकर्ज के विरुद्ध तुरंत जांच शुरु की जाएगी व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।