You are currently viewing Elvish Yadav की मुश्किलें बढ़ी, ED ने जारी किया नोटिस; इस दिन पेश होने के आदेश

Elvish Yadav की मुश्किलें बढ़ी, ED ने जारी किया नोटिस; इस दिन पेश होने के आदेश

नई दिल्ली: यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दें कि सांप का जहर बेचने के मामले में फंसे एल्विश पर अब ईडी ने शिकंजा कसा है। रिपोर्ट्स की मानें तो ईडी ने मनी लांड्रिंग केस में यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एल्विश को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब 23 जुलाई को अपनी लखनऊ यूनिट के सामने पेश होने के लिए बुलाया है।

बता दें कि उन्हें 8 जुलाई को ही ईडी के सामने पेश होना था लेकिन वे फॉरेन टूर पर हैं, इसलिए पेश नहीं हो पाए। खबरों की मानें तो यह पूछताछ सांप के जहर-रेव पार्टी की घटना से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की है। मंगलवार को ईडी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मामला मूल रूप से गौतम बौद्ध नगर पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था।

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एल्विश यादव के करीबी और फाजिलपुरिया के नाम से फेमस हरियाणवी सिंगर राहुल यादव से सोमवार को ईडी लखनऊ ऑफिस में घंटों पूछताछ की। इतना ही नहीं फाजिलपुरिया से उनके एक फेमस गाने में सांप के इस्तेमाल को लेकर सवाल किया गया। इसके अलावा एल्विश के अन्य सहयोगी ईश्वर यादव और विनय यादव से भी इस मामले में पिछले दिनों पूछताछ की गई थी।

 

Elvish Yadav’s troubles increased, ED issued notice; ordered to appear on this day