नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में उस समय एक जज भड़क गईं, जब एक शख्स बनियान पहने कोर्ट की सुनवाई में शामिल हो गया। कोर्ट से जुड़े मामलों पर रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट बार एंड बेंच के अनुसार, सोमवार को कोर्ट 11 में एक शख्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से शामिल हुआ। इस शख्स ने बनियान पहन रखी थी। जज जस्टिस बी.वी. नागरत्ना की जैसे ही नजर उस शख्स पर पड़ी, वह भड़क गईं।
उन्होंने तुरंत पूछा कि आखिर यह कौन है जो बनियान में दिखाई दे रहा है। इसके बाद जस्टिस दत्ता ने भी पूछा कि क्या वह कोई पार्टी है या फिर ऐसा ही है? जस्टिस नागरत्ना का गुस्सा यहीं नहीं रुका, उन्होंने तुरंत कहा कि उसे बाहर फेंको, हटाओ उसे। यह कैसे किया जा सकता है? उन्होंने कोर्ट मास्टर से कहा कि प्लीज उसे हटाओ।
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में यह पहला मामला नहीं है, जब किसी के कपड़ों को लेकर जजों ने नाराजगी दिखाई हो। इससे पहले साल 2020 में भी कोर्ट में एक वकील बिना शर्ट के सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हो गया था। इसे देखते ही जज भड़क गए थे। तब जस्टिस एल नागेश्वर और जस्टिस हेमंत गुप्ता की बेंच ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि यह कैसा बिहेवियर है? वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई होते हुए सात से आठ महीने हो चुके हैं, लेकिन फिर भी ऐसी चीजें हो रही हैं।
A man arrived in the Supreme Court wearing a vest, the judge got angry on seeing him and said- throw him out