You are currently viewing जालंधर में गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब से छेड़छाड़, फिर वाइपर मार क्षति पहुंचाने की कोशिश; आरोपी गिरफ्तार

जालंधर में गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब से छेड़छाड़, फिर वाइपर मार क्षति पहुंचाने की कोशिश; आरोपी गिरफ्तार

जालंधर: जालंधर में गोराया में स्थित एक गुरुद्वारा से नेपाली युवक को गिरफ्तार किया गया है जिसपर निशान साहिब से छेड़छाड़ और वाइपर से क्षति पहुंचाने का आरोप है। इस मामले में थाना गोराया की पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान गणेश खड़का निवासी नेपाल के रूप में हुई है। जोकि पंजाब के लुधियाना में रह रहा था।

गोराया स्थित गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी गोबिंद सिंह ने पुलिस को दिए गए बयानों में कहा- वह रोजाना की तरह सुबह करीब साढ़े पांच बजे गुरुद्वारा साहिब में अरदास कर रहे थे। इस दौरान सीसीटीवी में देखा गया कि एक युवक गुरुद्वारा के बाहर टहल रहा है। देखते ही देखते उक्त युवक गुरुद्वारा साहिब के अंदर दाखिल हो गया और श्री निशान साहिब से छेड़छाड़ करने लगा। साथ ही साइड पर पड़े वाइपर से निशान साहिब को क्षति पहुंचने की कोशिश की गई।

वहां से आरोपी निकला और गुरुद्वारा के अंदर बिना सिर ढके घुस गया। जब गुरुद्वारा साहिब में मौजूद लोगों आरोपी को पकड़ा तो उसके जेब से तंबाकू प्रोडक्ट भी मिले। आरोपी ने हेड ग्रंथी से मारपीट करने की कोशिश भी की। मगर किसी तरह उक्त आरोपी को जमीन पर लेटाकर पकड़ लिया गया और मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई।

फिल्लौर के एसएचओ सुखदेव सिंह ने बताया कि आरोपी को हमने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुद्वारा साहिब के अंदर आरोपी ने काफी उत्पात मचाया था। आरोपी लुधियाना में लेबर का काम करता था। गोयारा कैसे पहुंचा इस बारे में फिलहाल नहीं पता चल पाया है।

 

Nishan Sahib in Gurdwara Sahib in Jalandhar was tampered with, then an attempt was made to damage it by hitting it with a wiper; accused arrested