You are currently viewing पंजाबी नौजवान ने कनाडा में चमकाया पंजाब का नाम, पुलिस विभाग में हासिल किया बड़ा मुकाम

पंजाबी नौजवान ने कनाडा में चमकाया पंजाब का नाम, पुलिस विभाग में हासिल किया बड़ा मुकाम

पटियाला: कनाडा में पंजाबी मूल के युवक रणइंदरजीत सिंह ने पुलिस विभाग में उच्च पद हासिल कर पंजाब और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। रणइंदरजीत सिंह को ‘टोरंटो पुलिस पार्किंग एनफोर्समेंट ऑफिसर’ का पद मिला है। रनिंदरजीत सिंह पंजाब के पटियाला के रहने वाले हैं।

रणइंदरजीत सिंह 2019 में कनाडा गए थे। उनके पिता इंद्रजीत सिंह और मां कुलविंदर कौर भी 2023 से कनाडा में हैं। रणइंदरजीत के माता-पिता ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि इस पद के लिए 6 सप्ताह की ट्रेनिंग के बाद अब उनका बेटा रनिंदरजीत सिंह यह जिम्मेदारी संभालने जा रहा है।

रणइंदरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान उन्होंने एकेडमिक पेपर में 150 में से 149 अंक हासिल कर सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया, जिसके चलते उन्हें टोरंटो पुलिस के डिप्टी चीफ लॉरेन पॉघ ने यह पुरस्कार दिया।

उन्होंने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि पहली बार किसी पंजाबी मूल के व्यक्ति को यह पुरस्कार मिला है। रणइंदरजीत सिंह ने कहा कि अपने माता-पिता के अलावा उनके दोस्त हरदीप सिंह बैंस, जो खुद भी इसी पद पर कार्यरत हैं, इस उपलब्धि के लिए उनकी प्रेरणा का स्रोत हैं।

 

Punjabi youth made Punjab proud in Canada, achieved a big position in police department