लुधियाना: लुधियाना में जोमैटो कंपनी के डिलीवरी बॉय की हत्या कर दी गई है। इस वारदात को लुटेरों ने 4 जुलाई की रात को अंजाम दिया जब राजेश कुमार नाम का डिलीवरी बॉय डिलीवरी के लिए जा रहा था। रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसे रोककर उसकी बाइक छीन ली और फिर लूटपाट करने लगे। राजेश कुमार आरती चौक के पास रहता है।
घटना लुधियाना के टिब्बा रोड की बताई जा रही है, जो रात करीब 1 बजे हुई। बदमाशों का विरोध करते हुए डिलीवरी बॉय ने बदमाशों से हाथापाई की। इस हाथापाई के दौरान बदमाशों ने उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा और अधमरा हो गया। राहगीरों ने उसे उठाकर लुधियाना के सिविल अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत इतनी गंभीर थी कि आज उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद जोमैटो, स्विगी जैसी कंपनियों के डिलीवरी बॉय में डर का माहौल है। उनका कहना है कि लुधियाना में रात के समय डिलीवरी देना खतरे से खाली नहीं है। अक्सर सुनसान इलाकों में बदमाश लूटपाट और स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि रात के समय शहर में गश्त बढ़ाई जाए।
Zomato delivery boy murdered in Ludhiana, miscreants attacked him with sharp weapon and looted him; died in hospital