तरनतारन: तरनतारन जिले के गांव खारा में स्थित एक मेडिकल स्टोर में एक अज्ञात व्यक्ति ने घुसकर पहले दुकान से दवाई ली और फिर मेडिकल स्टोर में मौजूद व्यक्ति पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। शख्स लूट के इरादे से घुसा और दुकान में पड़ी नकदी और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
लूट के शिकार लोगों और दुकान पर मौजूद लोगों ने बताया कि दिन में एक नकाबपोश व्यक्ति दुकान में घुसा था। पीड़ित ने बताया कि नकाबपोश बदमाश ने उसकी पिटाई करने के बाद उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दुकान और जेब में रखी नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया। लूट का शिकार हुए युवक ने बताया कि लोगों ने उसका पीछा भी किया। लेकिन लोगों की मदद नहीं मिलने पर वह मौके से भाग गया।
लूट का शिकार हुए युवक और दुकान पर मौजूद लोगों ने लुटेरे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उधर, इस संबंध में जब थाना सरहाली पुलिस से संपर्क किया गया तो मामले की जांच कर रहे थाना सरहाली के प्रभारी कश्मीर सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिलने के बाद सी.सी.टी.वी. कैमरे की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही लुटेरे को पकड़ लिया जाएगा।
Robbers terrorize Punjab, attack shopkeeper in broad daylight, loot cash and mobile and flee; incident captured in CCTV