गुरदासपुर: बारिश के दौरान गुरदासपुर से दीनानगर बाइक पर जा रहे दो दोस्तों की तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान हितेश सिंगला (25) पुत्र मनोज सिंगला निवासी रेलवे रोड और वरुण महाजन (25) पुत्र भारत भूषण महाजन निवासी गुरु नानक गली, गांधी गेट के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात दोनों बाइक पर गुरदासपुर से दीनानगर लौट रहे थे। उस समय बारिश हो रही थी. रात करीब 10 बजे जब वे दोनों शहर के जीटी रोड स्थित भारत इंडस्ट्रीज के पास पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने आगे जा रही ऑल्टो कार को ओवरटेक कर उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों की मौत हो गई। मृत जवान बेटों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने इनोवा चालक नरदेव सिंह पुत्र शिवदेव सिंह निवासी आर्य नगर दीनानगर को हिरासत में ले लिया है और इनोवा जब्त कर ली है। हादसे को लेकर दीनानगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल गुरदासपुर भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
In Punjab, an Innova car hit a motorcycle from behind, two youths aged 25 years each lost their lives