You are currently viewing पंजाब में 500 रुपए के लेन-देन को लेकर दो गुटों में झड़प, झगड़े में 19 वर्षीय युवक की मौत; पिता गंभीर रूप से घायल

पंजाब में 500 रुपए के लेन-देन को लेकर दो गुटों में झड़प, झगड़े में 19 वर्षीय युवक की मौत; पिता गंभीर रूप से घायल

गुरुदासपुर: गुरुदासपुर में महज 500 रुपए के लेन-देन को लेकर दो गुटों में हुई झड़प में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं, उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया है। उन्हें इलाज के लिए पहले सरकारी अस्पताल काहनूवान ले जाया गया, जहां से बाद में हायर सेंटर रेफर अमृतसर रेफर कर दिया गया है। लड़ाई के दौरान दोनों गुटों के जमकर पत्थरबाजी की गई। लड़ाई के दौरान एक ईंट गांव निवासी राजन मसीह पुत्र बलविंदर मसीह के सिर में लगी, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, आरोपी राहुल और रोहित मसीह ने राजन के भाई साजन के साथ मिलकर कुछ दिन पहले पड़ोसियों का गेहूं चुराया था। चोरी के गेहूं के 500 रुपए को लेकर दोनों गुटों में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे। इस दौरान एक ईंट राजन को लगी, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।

इस संबंध में सूचना मिलने पर काहनूवान पुलिस स्टेशन के एसएचओ साहिल पठानिया ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को सरकारी अस्पताल गुरदासपुर भेज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी साहिल पथनी ने बताया कि आरोपी अभी भी अपने घर से फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं।

 

Clashes between two groups in Punjab over a transaction of Rs 500