You are currently viewing इस मशहूर पंजाबी अभिनेता ने दुनिया को कहा अलविदा, फिल्म जगत में शोक की लहर

इस मशहूर पंजाबी अभिनेता ने दुनिया को कहा अलविदा, फिल्म जगत में शोक की लहर

बठिंडा: पंजाबी सिनेमा जगत से एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आ रही है। मशहूर पंजाबी फिल्म अभिनेता चरणजीत संधू का अचानक निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। उनका आकस्मिक निधन पंजाबी सिनेमा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। बठिंडा में जन्मे चरणजीत संधू रंग मंच से जुड़े थे।

अभिनेता चरणजीत ने टोनी बातिश से नाटकीय प्रस्तुति की कला सीखी और कई नाटकों में अभिनय किया। एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ उन्होंने रेडियो पर भी अपनी सेवाएँ दीं। इंग्लैंड में विभिन्न रेडियो, टीवी पर कार्यक्रम करके पंजाबी श्रोताओं और दर्शकों के दिलों में जगह बना ली। चरणजीत संधू ने फिल्में प्रोड्यूस करने के अलावा कई हिट पंजाबी फिल्मों में भी काम किया। जिसमें पंजाब सिंह, जोरा बुहू नांबिया, दुल्ला वैली, इंग्लिश आदि शामिल हैं।

चरणजीत संधू मशहूर कॉमेडियन गुरचेत चितकर के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वह पिछले कई दशकों से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय थे। उन्होंने ‘बदला जट्टी दा’, ‘कठपुतली’, ‘की बनूं दुनिया दा’, ‘तूफान सिंह’, ‘अंगरेज़’ समेत कई बड़े पैमाने की फिल्मों में काम किया। उनकी अचानक मौत की खबर से फिल्मी हस्तियों को झटका लगा है।

 

This famous Punjabi actor said goodbye to the world, wave of mourning in the film industry