You are currently viewing जालंधर में PUBG गेम के चलते 17 वर्षीय लड़के ने लगा लिया मौत को गले, परिवार में मचा कोहराम

जालंधर में PUBG गेम के चलते 17 वर्षीय लड़के ने लगा लिया मौत को गले, परिवार में मचा कोहराम

जालंधर: जालंधर के मॉडल टाउन में पबजी गेम के चलते एक 17 वर्षीय लड़के ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। मृतक की पहचान करणवीर सिंह पुत्र रामचंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

बताया जा रहा है कि मां की डांट से परेशान होकर बच्चे ने आत्महत्या की है। मां ने बच्चे को पबजी खेलने से मना किया था। करणवीर के पिता रामचंद्र ने बताया कि सुबह-सुबह उनका बेटा करणवीर घर में बैठा हुआ था। कुछ देर बाद उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जालंधर पुलिस के एसीपी हरजिंदर सिंह ने कहा कि बच्चा मानसिक रूप से परेशान था। वह मॉडल टाउन में किसी के घर में केयरटेकर का काम करता था। पबजी के चलते खुदकुशी वाली बात से उन्होंने इनकार किया है। उन्होंने बताया कि बच्चा प्रवासी परिवार से था।

 

In Jalandhar, a 17-year-old boy committed suicide due to PUBG game, causing uproar in the family