You are currently viewing आखिरकार बीजेपी नेता की अवैध हड्डा रोड़ी को सील कर दिया गया

आखिरकार बीजेपी नेता की अवैध हड्डा रोड़ी को सील कर दिया गया

-भाजपा संविधान का सम्मान करना सीखें: मोहिंदर भगत

जालंधर: भाजपा नेता द्वारा पिछले काफी समय से दबंगई ढंग के साथ चलाई जा रही अवैध हाड़ा रोड़ी आज आखिरकार बंद हो गई और भाजपा नेता अयूब खान को संवैधानिक दायरे में आकर अपने बूटा मण्डी पर चल रही अवैध हाड़ा रोड़ी को बंद करवा दिया गया। बंद करने के लिए झुकना पड़ा । जब तक यह अवैध बूचड़खाना बंद हुआ, तब तक वहां सैकड़ों मरे हुए जानवर पड़े हुए थे। गौरतलब है कि पवन टीनू और अन्य नेता बूटा मंडी और आसपास के अन्य इलाकों से बीमारी फैलाने वाली इस इकाई को बंद कराने के लिए संघर्ष कर रहे थे।

उक्त संघर्ष की सफलता के बारे में बताते हुए मोहिंदर भगत ने कहा कि इस अवैध इकाई के अस्तित्व से कई लोग परेशान थे, लेकिन भाजपा नेता अयूब खान इसे प्रशासन की चाल समझ रहे थे। जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने कहा कि जनता को परेशान करने वाले किसी भी नेता की हरकतों को आम आदमी पार्टी के संघर्षशील कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे।

मोहिंदर भगत ने कहा कि बदलाव के ऐलान के साथ आई आम आदमी की सरकार को राज करने की आदी पार्टियों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है, लेकिन जालंधर वेस्ट हलके की सीट बीजेपी के पक्ष में जीतकर पुरानी पार्टियों का घमंड तोड़ा जाएगा।

 

finally-the-illegal-bone-crusher-of-bjp-leader-was-sealed