अमृतसर: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर रणदीप सिंह भंगू ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
उनके निधन की पुष्टि पंजाबी फिल्म एंड टीवी एक्टर्स एसोसिएशन (PFTAA) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की है। PFTAA ने रणदीप भंगू के बारे में एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हमारे प्रिय अभिनेता रणदीप सिंह भंगू अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
उनका अंतिम संस्कार आज शनिवार को दोपहर 12 बजे गांव चूहड़ माजरा के पास श्री चमकौर साहिब में किया जाएगा। रणदीप भंगू की बात करें तो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादातर बड़े चेहरों के साथ काम किया है। वे 2019 में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म दूरबीन में नजर आए थे। इसी के साथ उन्होंने सरकार फिल्म में भी काम किया है।
This famous Punjabi actor said goodbye to the world, wave of mourning in the film industry