You are currently viewing RBI की इन बातों का ध्यान रखने पर कभी नहीं होंगे बैंकिंग फ्रॉड के शिकार, एक Click में अभी जानें

RBI की इन बातों का ध्यान रखने पर कभी नहीं होंगे बैंकिंग फ्रॉड के शिकार, एक Click में अभी जानें

नई दिल्ली: बैंक समय-समय पर लोगों को साइबर फ्रॉड के बारे में आगाह कर रहे हैं लेकिन लोग शिकार हो ही जा रहे हैं। कुछ दिन पहले आरबीआई और डिजिटल इंडिया ने ऑनलाइन साइबर स्कैम से बचने के कुछ टिप्स दिए हैं जिन्हें जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है।

डिजिटल इंडिया के एक्स के हैंडल से RBI के हवाले से कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें ऑनलाइन हो रहे स्कैम और उससे बचने के बारे में बताया गया है। वीडियो के मुताबिक किसी भी अनजान लिंक पर आपको क्लिक नहीं करना चाहिए। आरबीआई की ओर से कहा गया है कि जानकार बनिए, सतर्क रहिए।

RBI के मुताबिक साइबर ठग किसी भी तरीके से आपको फंसाने का प्रयास कर सकते हैं। वे आपको लुभावने मैसेज कर सकते हैं, पार्ट टाइम जॉब ऑफर दे सकते हैं, इसके अलावा कम समय में अधिक पैसे कमाने का झांसा भी दे सकते हैं।

कई बार ये ठग आपको ओटीपी के नाम पर तो कई बार केवाईसी और कई बार कस्टमर केयर के नाम पर ठग सकते हैं। ये ठग आपको कस्टम अधिकारी या पुलिस वाले के नाम पर भी फोन करके पैसे मांग सकते हैं। यदि आपको ऐसा कुछ लगता है तो तुरंत इसकी शिकायत करें।

 

If you keep these things of RBI in mind, you will never be a victim of banking fraud, know now in one click