होशियारपुर: होशियारपुर के हलका मुकेरिया के गांव सिंहपुर जट के एक किसान की खेतों में चारा काटते समय करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मक्खन सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, 2 दिन पहले देर रात आई तेज आंधी के कारण बिजली के तार टूटकर खेतों में गिर गए, जब मृतक जानवरों के लिए चारा लेने के लिए पास के खेतों में गया, जिससे तारों से टकराने पर उसकी मौत हो गई।
गांव के पूर्व सरपंच कुलदीप सिंह ने बताया कि मक्खन सिंह सुबह से ही घर से निकल गया था। लेकिन जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने रिश्तेदारों के यहां खोजबीन शुरू की। देर शाम जब परिवार के अन्य सदस्यों ने पतरिया के पास महल में माखन सिंह की साइकिल खड़ी देखी तो उन्हें पास के खेत में माखन सिंह का शव पड़ा हुआ मिला। परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
ग्रामीणों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि मक्खन सिंह के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए ताकि भविष्य में उनका परिवार गुजर-बसर कर सके। 4 बेटियों और एक छोटे बेटे के पिता माखन सिंह परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक माखन सिंह गांव में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। लेकिन अब उनके निधन से परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है।
An accident happened with a farmer who went to collect fodder for animals from the fields in Punjab