You are currently viewing बरजिंदर सिंह हमदर्द पर सरकार की कार्रवाई प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला: सुशील रिंकू

बरजिंदर सिंह हमदर्द पर सरकार की कार्रवाई प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला: सुशील रिंकू

चंडीगढ़: जंग-ए-आज़ादी यादगार, करतारपुर की निर्माण निधि में घपले के आरोपों में वरिष्ठ पत्रकार बलजिन्दर सिंह हमदर्द समेत 26 लोगों के खिलाफ पंजाब विजिलेंस ने मामला दर्ज किया और 15 लोगों को गिरफ्तार किया जबकि जालंधर से बीजेपी प्रत्याशी सुशील रिंकू ने आरोप लगाया कि यह प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला है। रिंकू ने कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है और गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री प्रेस की आवाज को दबाकर तानाशाही तरीके से शासन करना चाहते हैं।

रिंकू ने कहा कि बरजिंदर सिंह हमदर्द एक बेदाग शख्सियत हैं और उन्होंने जंग-ए-आजादी के लिए निस्वार्थ सेवा की है, जंग-ए-आजादी बरजिंदर सिंह हमदर्द की देन है और इसके निर्माण के लिए बनी कमेटी के सदस्य सचिव डीसी हैं जब कि सारा काम पंजाब सरकार के लोक निर्माण विभाग ने किया है जबकि बरजिंदर सिंह हमदर्द मार्गदर्शक हैं। सुशील रिंकू ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जालंधर का माहौल खराब कर रही है। यहां गुंडागर्दी फैलाई जा रही है।

उन्होंने सभी पत्रकारों से एकजुट होने की अपील की और कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का राज करने की एक ही तरीका है तथा दोनों पार्टियां लोगों की आवाज को दबाकर तानाशाही तरीके से शासन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों ने प्रेस की आजादी पर हमला किया है और डराने- धमकाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल किया है।

Government’s action on Barjinder Singh Hamdard is an attack on freedom of press: Sushil Rinku