जालंधर में ADCP और कपूरथला में SSP रहने वाले Punjab Police के रिटायर्ड अधिकारी हरविंदर सिंह डली (PPS ) आज होंगे बीजेपी में शामिल, पूर्व मुख्यमंत्री करवाएंगे भाजपा ज्वाइन
जालंधर (अमन बग्गा) पंजाब पुलिस के पूर्व एसएसपी हरविंदर सिंह डली आज शाम जालंधर में बीजेपी में शामिल हो रहे है । गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी आज PPS Harvinder Singh Dalli को बीजेपी ज्वाइन करवाएंगे।
हरविंदर सिंह डली कपूरथला से बतौर एसएसपी रिटायर्ड हुए हैं, काफी लम्बे समय इन्होंने जालंधर में ADCP पद पर अपनी सेवा निभाई है।