मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर गूंजी किलकारी, पत्नी गुरप्रीत कौर ने दिया बच्चे को जन्म
Bhagwant Mann Baby: मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर गूंजी किलकारी, पत्नी गुरप्रीत कौर ने दिया बेटी को जन्म
Punjab CM Bhagwant Mann Baby Girl: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पिता बन गए हैं. सीएम मान की ओर से सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट कर बेटी के जन्म की जानकारी दी गई है. पंजाब के सीएम ने कहा कि भगवान ने यह तोहफा दिया है. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
इससे पहले जनवरी में सीएम मान ने खुद पत्नी गुरप्रीत कौर के प्रेग्नेंट होने की सूचना दी थी.
उन्होंने कहा था, “मैं आप सबके सामने एक निजी अनाउंसमेंट करना चाहता हूं कि मेरे घर भी खुशियां आने वाली हैं. मार्च के महीनें में, मेरी पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं. लेकिन, आपको जानकर खुशी भी होगी और हैरानी भी होगी कि आज तक हमने यह जानने की कोशिश नहीं कि उनके घर बेटा आने वाला है या बेटी
जुलाई 2022 में सीएम मान ने की थी दूसरी शादी
बता दें कि गुरप्रीत कौर, सीएम भगवंत मान की दूसरी पत्नी हैं. दोनों ने 7 जुलाई 2022 को चंडीगढ़ में शादी की थी. ये शादी सिख परंपराओं और आनंद कारज के अनुसार किया हुआ था. गुरप्रीत कौर मूल रूप से हरियाणा के पिहोवा की रहने वाली हैं और पेशे से एक डॉक्टर हैं. डॉ. गुरप्रीत कौर सीएम भगवंत मान से उम्र में 16 साल छोटी हैं.
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
Punjab CM Bhagwant Mann, Wife Gurpreet Kaur Blessed With Daughter