जालंधर: घुटने चूल्हे बदलने और रीड की हड्डी के ऑपरेशन के विशेषज्ञ आर्थोनोवा हॉस्पिटल जालंधर के डॉ. हरप्रीत सिंह आगामी 18 मार्च से लेकर 23 मार्च तक विदेश यानी बुडापेस्ट हंगरी के यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में घुटने चूल्हे बदलने और रीड की हड्डी के रोबोटिक ऑपरेशनों में भाग लेने के लिए जा रहे है।
इस अवधि दौरान डॉ. हरप्रीत सिंह यूरोपीय सर्जन के साथ चिकित्सा जगत का अपना अनुभव भी साझा करेंगे। बता दें कि डॉ. हरप्रीत सिंह घुटने चूल्हे बदलने और रीड की हड्डी के ऑपरेशन के सुप्रसिद्ध सर्जन है और रोबोटिक सर्जरी करने में अग्रणी सर्जन है।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
Dr. Harpreet, an expert from Orthonova Hospital, will be on a foreign tour from March 18 and will participate in robotic spine operations in Budapest