You are currently viewing जालंधर के पॉश इलाके में घर को चोर ने बनाया निशाना, 40 मिनट में 21 लाख के गहने और नकदी लेकर फरार, CCTV में चोर कैद

जालंधर के पॉश इलाके में घर को चोर ने बनाया निशाना, 40 मिनट में 21 लाख के गहने और नकदी लेकर फरार, CCTV में चोर कैद

जालंधर– जालंधर के पॉश इलाके सत करतार नगर में स्थित घर से लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। महिला के घर में घुसकर चोर ने घर में घुसकर चोर करीब 21 लाख के गहने और नकदी लेकर फरार हो गया। घटना के समय पीड़ित महिला गुरदीप कौर अपने पड़ोसी के घर पर किसी काम से गई थी।

चोर सीसीटीवी में कैद हो गया है। इस संबंध में गुरदीप कौर ने थाना 6 में शिकायत दर्ज करवा दी है। मामले संबंधित जानकारी देते हुए गुरदीप ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे अपने पड़ोसी के घर पर गई थी।

पीड़िता ने कहा- जब वह घर से निकली थी, तब उन्होंने घर पर ताले लगा दिए थे। करीब 40 मिनट बाद जब वह घर लौटी तो देखा कि मेन गेट खुला हुआ था। वह तुरंत अपने कमरे में भागी तो यह देखा कि सभी कमरों की अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बाहर बिखरा हुआ था।

चोरों ने उनकी अलमारियों से 20 लाख के सोने और हीरे के गहने और 1 लाख रुपए नकदी चुरा ले गए। पीड़िता द्वारा तुरंत मामले की जानकारी अपने पति को दी।

घटना की सूचना मिलते ही थाना-6 के ASI कुलविंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस पार्टी ने बगल के कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो उस समय युवक घर में घुसता हुआ दिखाई दिया।

एएसआई ने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी कैमरे से उक्त चोर की तस्वीर मिल गई है। जिसके आधार पर उसकी पहचान शुरू कर दी गई। उन्होंने कहा कि जल्द आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Thieves targeted a house in a posh area of Jalandhar, escaped with jewelery and cash worth Rs 21 lakh, thief caught in CCTV