चंडीगढ़: किसान आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा पुलिस ने अपना फैसला वापस ले लिया है। हरियाणा पुलिस प्रदर्शनकारी किसानों पर एनएसए नहीं लगाएगी।
आपको बता दें कि इससे पहले हरियाणा पुलिस ने एनएसए के तहत कार्रवाई करने की बात कही थी। किसानों पर एनएसए लगाने का नोटिस जारी किया गया है कि जिन प्रदर्शनकारी किसानों ने सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उनसे मुआवजा लिया जाएगा और किसानों के बैंक और संपत्ति जब्त कर ली जाएगी, लेकिन अब इस फैसले पर हरियाणा पुलिस ने यू-टर्न ले लिया है।
अंबाला आईजी रेंज सिबाश कबिराज ने इसकी पुष्टि की है कि प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ एनएसए के तहत कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
relief-to-protesting-farmers-haryana-police-took-back-its-decision