नई दिल्ली: मनोरंजन जगत से बुरी खबर सामने आ रही है। आमिर खान की हिट फिल्म ‘दंगल’ में छोटी बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया है।
इस खबर ने हर किसी को हिला कर रख दिया है। सुहानी ने महज 19 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा है। सुहानी पिछले काफी वक्त से बीमार चल रही थीं। बीमारी के चलते सुहानी का आज यानी 17 फरवरी, 2024 को उनका निधन हो गया।
सुहानी भटनागर को फिल्म दंगल में बबीता फोगाट के किरदार के बाद एक खास पहचान मिली थी। ऐसे में अब सुहानी के निधन ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
फैंस इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि महज 19 साल की उम्र में सुहानी सभी को छोड़कर चली गई हैं। खबरों की मानें तो सुहानी के मौत की वजह उनके पूरे शरीर में फ्लूइड का जमा होना बताया जाता है।
बता दें कि कुछ वक्त पहले ही सुहानी का एक्सीडेंट हुआ था। इस दौरान उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था। वहीं, इलाज के दौरान उन्होंने जो दवाएं लीं, उनका इतना दुष्प्रभाव हुआ कि धीरे-धीरे उनके शरीर में तरल पदार्थ जमा होने लगा। वह काफी समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
View this post on Instagram
‘Babita’ of the film ‘Dangal’ dies at the age of 19, a wave of mourning in the entertainment world